सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Sex ke bare main 5 झुठ जीनने आप सच मानते हैं?

 Sex ke bare main 5 झुठ जीनने आप सच मानते हैं?  क्यूरियोसिटी तो होती है लेकिन कोई बताता नहीं अक्सर टीचर्स पेरेंट्स सभी इस बारे में बात करने से कतराते हैं यही कारण है कि इतनी बेसिक चीज पर भी मिसकंस्ट्रूड ना होने दूं और बल्कि मैं तो चाहूंगा कि इस चीज के बारे में हम खुलकर बात कर सकें ताकि जो गुप्त रोग हैं जिनके केसेस दिन भर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और लोग चाहकर भी सलूशन नहीं ले पाते उन्हें इस पोस्ट के थ्रू सही दिशा मिल सके वैसे मैं आपको अपना बताता हूं जब मैं शायद नाइंथ स्टैंडर्ड में था तो एक दिन मेरे मम्मी ने मुझे कहा कि बेटा तुझे पता है हस्बैंड और वाइफ के बीच में एक अलग तरह का रिश्ता होता है मैं समझ गया किस बारे में बात हो रही है तो मैंने कहा नहीं मम्मी मुझे तो कुछ नहीं पता जबकि पता सब था उस ऑकवर्ड मूमेंट पर मैंने बात को टाल दिया और ये कह दिया मम्मी मुझसे ऐसी बातें मत किया करो लेकिन आज मैं ऐसे सोचता हूं कि मम्मी का अपने बेटे को सेक्स एजुकेशन देना ये एक अच्छी बात थी ऐसी बातें शुरू में ऑकवर्ड जरूर लगती है लेकिन मुझे लगता है कि पेरेंट्स को अपने बच्चों से जरूर करनी चाहिए ताकि जो बच्च...