सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जयजंगलधर बादशाह Jay jangaldhar badshah कौन थे

 जयजंगलधर बादशाह (Jay jangaldhar badshah)


पद्मसिंह “जयजंगलधर बादशाह” के नाम से इतिहास में मशहूर बीकानेर के महाराजा करणसिंह के तीसरे पुत्र थे। उनका जन्म महाराजा करणसिंह जी की रानी स्वरूपदे हाड़ी की कोख में वि.स. 1702 वैशाख सुदि 8 (22 अप्रेल 1645) को हुआ था।


Read more:: मेवाड़ रियासत का इतिहास

Read more:: कागज का इतिहास


उनकी वीरता और पराक्रम की इतिहास में कई गाथाएँ प्रसिद्ध व चर्चित है।

धर्मातपुर, समुनगर आदि के युद्धों में पद्मसिंह औरंगजेब के पक्ष में लड़े और अपनी वीरता की धाक जमाई। शहजादे शुजा के मुकाबले में जब शाही सेना खजवा का युद्ध जीतकर आई तब बादशाह औरंगजेब ने पद्मसिंह व उनके भाई केसरीसिंह का यहाँ तक सम्मान किया कि अपने रुमाल से उनके बख्तरों की धूल झाड़ी। फिर उनको बादशाह ने दक्षिण में तैनात किया जहाँ उन्होंने अपनी तलवार के जौहर दिखलाकर अपनी वीरता प्रदर्शित की।

 सकेला खड़ग : - सकेला की बनी उनकी तलवार आठ पौंड वजनी तीन फूट ग्यारह इंच लम्बी और ढाई इंच चौड़ी है। उनके शास्त्राभ्यास का खांडा (खड्ग) पच्चीस पौंड वजन का चार फूट छ: इंच लम्बा और ढाई इंच चौड़ा है, जिसको आजकल का पहलवान सरलता से नहीं चला सकता।


 पद्मसिंह के ये दोनों हथियार आज भी बीकानेर में सुरक्षित है। यह वह तलवार थी जिससे पदम सिंह जी ने अपने भाई के हत्यारे कोतवाल मुहम्मद मीर तोजक का एकही वार में सिर कलम कर दिया था।

उनकी तलवार चलाने की निपुणता पर यह दोहा इतिहास में प्रसिद्ध है-

कटारी अमरेस री, पदमे री तरवार ।

सेल तिहारो राजसी, सरायो संसार ।।

पद्मसिंह की वीरता पर कर्नल पाउलेट गैजेटियर ऑफ़ दि बीकानेर स्टेट के पृष्ट 42 पर लिखता है- “पद्मसिंह बीकानेर का सर्वश्रेष्ठ वीर था और जनता के हृदय में उसका वही स्थान है, जो इंग्लैण्ड की जनता के हृदय में रिचर्ड दि लायन हार्टेड (सिंह-हृदय रिचर्ड) का है। 

इतिहासकार गैरीशंकर हीराचंद ओझा बीकानेर राज्य के इतिहास में लिखते है- घोड़े पर बैठकर उसे दौड़ाते हुए पद्मसिंह का एक बड़े सिंह को बल्लम से मारने का एक चित्र बीकानेर में हमारे सामने में आया। 

यह चित्र प्राचीनता की दृष्टि से दो सौ वर्ष से कम नहीं है। उस (पद्मसिंह) की वीरता की गाथाएँ कपोलकल्पित नहीं कही जा सकती और नि:संकोच कहा जा सकता है कि वह बीकानेर राजवंश में बड़ा ही पराक्रमी योद्धा था| चैत्र बदि 12, वि.स. 1739 (14 मार्च 1683) को दक्षिण में तापती (तापी) के तट पर सांवतराय और जादूराय नामक मराठा वीरों व उनके आदमियों को उनके साथ हुए युद्ध में मारकर बीकानेर राजवंश का यह इतिहास प्रसिद्ध वीर इतिहास में अपनी वीरता की अमिट छाप छोड़कर परलोक सिधार गये

Read more:: कृति स्तंभ का इतिहास

Read more:: मगध साम्राज्य का इतिहास

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का सम्पूर्ण इतिहास जाने

उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का सम्पूर्ण इतिहास जाने उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का" सम्पूर्ण इतिहास जाने- कुंवर पृथ्वी सिंह जिन्हें उड़ना पृथ्वीराज के नाम से भी इतिहास में जाना जाता है, मेवाड़ के महाराणा रायमल के ज्येष्ठ पुत्र थे व इतिहास प्रसिद्ध महाराणा सांगा के बड़े भाई। सांगा व कुंवर पृथ्वीराज दोनों झाला राजवंश में जन्मी राणा रायमल की रानी रतनकंवर के गर्भ से जन्में थे। कुंवर पृथ्वीराज अपने अदम्य साहस, अप्रत्याशित वीरता, दृढ निश्चय, युद्धार्थ तीव्र प्रतिक्रिया व अपने अदम्य शौर्य के लिए दूर दूर तक जाने जाते थे| इतिहासकारों के अनुसार अपने इन गुणों से “पृथ्वीराज को लोग देवता समझते थे|” पृथ्वीराज एक ऐसे राजकुमार थे जिन्होंने अपने स्वयं के बलबूते सैन्य दल व उसके खर्च के लिए स्वतंत्र रूप से आर्थिक व्यवस्था कर मेवाड़ के उन कई उदण्ड विरोधियों को दंड दिया जो मेवाड़ राज्य की परवाह नहीं करते थे| इतिहासकारों के अनुसार यदि पृथ्वीराज की जहर देकर हत्या नहीं की गई होती और वे मेवाड़ की गद्दी पर बैठते तो देश का इतिहास कुछ और ही होता| यदि राणा रायमल का यह ज्येष्ठ पुत्र पृथ्वीराज जीवित होता और सांगा के स्थान

पाति परवन परम्परा, क्या है जाने Pati pervan parmpara

 पाति परवन परम्परा "क्या है जाने Pati parvan parmpara  पाति परवन परम्परा , pati parvan prarmpara अर्थात अधर्मी व विदेशी बर्बर आक्रांताओं को हिंदू साम्राज्य की सीमाओं से खदेड़ने हेतु सनातनी राजाओं का एक संगठन के रूप में सहयोग करना जिसमे शपत ली जाती थी कि -  " जब तक इस देह में प्राण है तब तक इस वीर भूमि भारतवर्ष पर अधर्मीयों का अधिपत्य नहीं होने देंगे। "  पाति परवन परम्परा राजपुत कालीन एक प्राचीन परम्परा जिसे राजपूताना में पुनजीर्वित करने का श्रेय राणा सांगा जी  ( संग्राम सिंह प्रथम - मेवाड़ ) को दिया जाता है। राजपूताने के वे पहले शासक थे  जिन्होंने अनेक राज्यों के राजपूत राजाओं को विदेशी जाति विरूद्ध संगठित कर उन्हें एक छत्र के नीचे लाये ।  बयाना का युद्ध ( जिसमे बाबर बुरी तरह पराजित हुआ ) एवम् खानवा का युद्ध पाति परवन परम्परा के तहत ही लड़ा गया।  बयाना युद्ध में विजय पश्चात सभी राजाओं द्वारा महाराणा सांगा को " हिंदूपत ( हिंदूपात ) की पदवी से विभूषित किया गया। जिसका तात्पर्य हिंदू सम्राज्य के राजाओं का महाराजा है। खान्डा परम्परा क्या है जाने

World-Rabari caste has the most beautiful culture

 विश्व-रबारी जाति में सबसे सुंदर संस्कृति हैं  World-Rabari caste has the most beautiful culture विश्व स्तर में सुंदर वेशभूषा और संस्कृति में रबारी समाज दूसरे स्थान पर चुना गया यह समाज और देश के लिए बड़े गर्व की बात है वही संपूर्ण भारतवर्ष में नंबर एक पर चुना गया   अपनी   वेशभूषा केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में  दूसरा  स्थान प्राप्त किया है इसलिए मैं उन सभी महानुभव से निवेदन करूंगा कि जो आपने बुजुर्ग लोगों ने अपनी वेशभूषा को पहचान दी है हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है हमारी संस्कृति इंडिया में नहीं विदेशों में सिंगापुर इंडोनेशिया के अंदर की गुजी हैं बड़े स्टेट पर जाकर भी लोगों ने सामान दिया है Most beautiful culture in the world  2nd number of rabari ( dewasi samaj)  पूरी दुनिया की संस्कृति में रबारी समाज  को  दूसरा_स्थान और भारत में एक नंबर स्थान मिलने पर बधाई हमारी संस्कृति म्हारो अभिमान मेरी वेशभूषा ही मेरी पहचान म्हारो समाज म्हारी ताकत यह पोस्ट पढ़ें >>  मेवाड़ रियासत वह इतिहास यह पोस्ट पढ़ें >> रेबारी समाज कि जनसंख्या बहुत-बहुत बधाई हो रबारी समाज की