सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गोगा देव जी के जन्म का इतिहास और वंश परम्परा(goga dev jee ke janm ka itihaas aur vansh parampara)

 गोगा देव जी के जन्म का इतिहास और वंश परम्परा 


गोगा देव जी के जन्म का इतिहास और वंश परम्परा 10 वीं शताब्दी के लगभग अंत में मरुप्रदेश के चौहानों ने अपने स्वतंत्र राज्य स्थापित करने प्रारम्भ कर दिये थे। इसी स्थापनाकाल मे घंघरान चौहान ने वर्तमान चुरू शहर से 10 किमी पूर्व मे घांघू गाँव बसा कर अपनी राजधानी स्थापित की। 
क्षत्रिय अमर बलिदानी वीर गोगा जी चौहान


राणा घंघ की पहली रानी से पुत्र हर्ष तथा एक पुत्री जीण का जन्म हुआ। लोककथाओं के अनुसार राणा घंघ की पहली रानी एक परी थीं जो हर्षदेव व जीण को जन्म देकर अपने लोक वापस चली गईं बाद में हर्षदेव व जीण बाई दोनों ने घर से निकलकर सीकर के निकट तपस्या की और आज दोनों लोकदेव के रूप में जन-जन के पूज्य हैं।


गोगा देव जी के जन्म का इतिहास और वंश परम्परा कि नींब राणा घंघरान की दूसरी रानी से कन्हराज, चंदराज व इंदराज हुये। कन्हराज के चार पुत्र अमराज, अजराज, सिधराज व बछराज हुये। कन्हराज का पुत्र अमराज (अमरा) उसका उत्तराधिकारी बना। अमराजका पुत्र जेवर(झेवर) उसका उत्तराधिकारी बना। लेकिन उदार व पराक्रमी जेवर ने घांघू का राजपाट अपने भाइयों के लिए छोड़ दिया और सुदूरवर्ती बीहड़ क्षेत्र दादरेवा को राजधानी बनाकर साम्राज्य विस्तार किया । गोगाजी महाराज का जन्म  इसी ददरेवा गाँव में चौहान वीर गोगाजी का जन्म विक्रम संवत 1003 ( मुंशी देवीप्रसाद ने जन्म समय वि. सं. 1070 माना है ) हुआ । आज यह गाँव चुरू जिले में आता है  

साफा और मारवाड के राठौड़

उनके जन्म को लेकर भी एक जनश्रुति प्रचलित है गोगाजी की माँ बाछल देवी निःसंतान थी। संतान प्राप्ति के सभी यत्न करने के बाद भी संतान सुख नहीं मिला। गुरू गोरखनाथ ‘गोगामेडी’ के टीले पर तपस्या कर रहे थे। बाछल देवी उनकी शरण मे गईं तथा गुरू गोरखनाथ ने उन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया और एक गुगल नामक फल प्रसाद के रूप में दिया। प्रसाद खाकर बाछल देवी गर्भवती हो गई और तदुपरांत गोगाजी का जन्म हुआ। गुगल फल के नाम से इनका नाम गोगाजी पड़ा। 


जेवर जी की असामयिक मृत्यु के कारण उनका विजय अभियान तो रुका ही उनके अवयस्क किशोर पुत्र गोगा (गोगदेव जी) चौहान के कन्धों पर राज्य का भार आ पड़ा। माँ बाछलदे के संरक्षण में वे ददरेवा के राणा बने बाछलदे की बड़ी बहन आछलदे को भी इन्हीं संत तपस्वी योगी गोरखनाथ के अशीर्वाद से अर्जन-सर्जन नामक दो वीर पुत्र पैदा हुये थे।

History of veer jaymalji medtiya

दोहा -

गौगा बांगड़ भौम रा, रण मझ झूझ्या वीर ।

समर धरा री साधना , पूजिजे पंच पीर 


क्षत्रिय अमर बलिदानी वीर गोगा जी चौहान ☀️


गोगा देव चौहान जिन्हें आज गोगाजी के नाम से #लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है। मंदिर लूट कर जाते हुए महमूद गजनवी से संघर्ष करने की उनकी कोई प्रत्यक्ष जिम्मेदारी नहीं थी न उनके राज्य को कोई खतरा था। परंतु सनातन संस्कृति के मानबिन्दुओं का अपमान करके अपनी लोलुपता में अनाचार करने वाले आततायी से संघर्ष करने के लिए केवल एक ही कारण पर्याप्त था और वह था - क्षात्रधर्म। इसी क्षात्रधर्म के पालन के लिए गोगादेव जी ने आस-पास के सभी राजाओं को #महमूद_गजनवी पर आक्रमण के लिए बुलाया। दुर्भाग्यवश जब अन्य राजा समय पर नहीं पहुंच सके तो अपने 400-500 सैनिकों व परिवार जनों के साथ गजनवी की हजारों की फौज से संघर्ष करने से बचने के लिए परिस्थितियों पर दोष डालना अस्वाभाविक नहीं होता। परंतु कर्त्तव्यपालन के मार्ग में परिस्थितियों के बंधन और मृत्य के भय के बहानों को सच्चा क्षत्रिय स्वीकार नहीं करता। वह तो ऐसी मृत्यु को सौभाग्य मानता है और इसीलिए गोगादेव जी ने 80 वर्ष की उम्र अपने परिवार जनों और सैनिकों के साथ अपना बलिदान कर कर्त्तव्य की मांग को पूरा किया। इसी बलिदान के कारण आज भी वे जनमानस में देवता के रूप में पूजे जाते हैं।



#गोगा_नवमी पर हम भी कर्त्तव्य की मांग को पहचानें और आगे बढ़कर क्षत्रियोचित संघर्ष में प्रवृत्त हो सकें ऐसी प्रार्थना करते हुए ऐसे महापुरुष के चरणों में शत-शत वंदन।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का सम्पूर्ण इतिहास जाने

उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का सम्पूर्ण इतिहास जाने उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का" सम्पूर्ण इतिहास जाने- कुंवर पृथ्वी सिंह जिन्हें उड़ना पृथ्वीराज के नाम से भी इतिहास में जाना जाता है, मेवाड़ के महाराणा रायमल के ज्येष्ठ पुत्र थे व इतिहास प्रसिद्ध महाराणा सांगा के बड़े भाई। सांगा व कुंवर पृथ्वीराज दोनों झाला राजवंश में जन्मी राणा रायमल की रानी रतनकंवर के गर्भ से जन्में थे। कुंवर पृथ्वीराज अपने अदम्य साहस, अप्रत्याशित वीरता, दृढ निश्चय, युद्धार्थ तीव्र प्रतिक्रिया व अपने अदम्य शौर्य के लिए दूर दूर तक जाने जाते थे| इतिहासकारों के अनुसार अपने इन गुणों से “पृथ्वीराज को लोग देवता समझते थे|” पृथ्वीराज एक ऐसे राजकुमार थे जिन्होंने अपने स्वयं के बलबूते सैन्य दल व उसके खर्च के लिए स्वतंत्र रूप से आर्थिक व्यवस्था कर मेवाड़ के उन कई उदण्ड विरोधियों को दंड दिया जो मेवाड़ राज्य की परवाह नहीं करते थे| इतिहासकारों के अनुसार यदि पृथ्वीराज की जहर देकर हत्या नहीं की गई होती और वे मेवाड़ की गद्दी पर बैठते तो देश का इतिहास कुछ और ही होता| यदि राणा रायमल का यह ज्येष्ठ पुत्र पृथ्वीराज जीवित होता और सांगा के स्थान

पाति परवन परम्परा, क्या है जाने Pati pervan parmpara

 पाति परवन परम्परा "क्या है जाने Pati parvan parmpara  पाति परवन परम्परा , pati parvan prarmpara अर्थात अधर्मी व विदेशी बर्बर आक्रांताओं को हिंदू साम्राज्य की सीमाओं से खदेड़ने हेतु सनातनी राजाओं का एक संगठन के रूप में सहयोग करना जिसमे शपत ली जाती थी कि -  " जब तक इस देह में प्राण है तब तक इस वीर भूमि भारतवर्ष पर अधर्मीयों का अधिपत्य नहीं होने देंगे। "  पाति परवन परम्परा राजपुत कालीन एक प्राचीन परम्परा जिसे राजपूताना में पुनजीर्वित करने का श्रेय राणा सांगा जी  ( संग्राम सिंह प्रथम - मेवाड़ ) को दिया जाता है। राजपूताने के वे पहले शासक थे  जिन्होंने अनेक राज्यों के राजपूत राजाओं को विदेशी जाति विरूद्ध संगठित कर उन्हें एक छत्र के नीचे लाये ।  बयाना का युद्ध ( जिसमे बाबर बुरी तरह पराजित हुआ ) एवम् खानवा का युद्ध पाति परवन परम्परा के तहत ही लड़ा गया।  बयाना युद्ध में विजय पश्चात सभी राजाओं द्वारा महाराणा सांगा को " हिंदूपत ( हिंदूपात ) की पदवी से विभूषित किया गया। जिसका तात्पर्य हिंदू सम्राज्य के राजाओं का महाराजा है। खान्डा परम्परा क्या है जाने

World-Rabari caste has the most beautiful culture

 विश्व-रबारी जाति में सबसे सुंदर संस्कृति हैं  World-Rabari caste has the most beautiful culture विश्व स्तर में सुंदर वेशभूषा और संस्कृति में रबारी समाज दूसरे स्थान पर चुना गया यह समाज और देश के लिए बड़े गर्व की बात है वही संपूर्ण भारतवर्ष में नंबर एक पर चुना गया   अपनी   वेशभूषा केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में  दूसरा  स्थान प्राप्त किया है इसलिए मैं उन सभी महानुभव से निवेदन करूंगा कि जो आपने बुजुर्ग लोगों ने अपनी वेशभूषा को पहचान दी है हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है हमारी संस्कृति इंडिया में नहीं विदेशों में सिंगापुर इंडोनेशिया के अंदर की गुजी हैं बड़े स्टेट पर जाकर भी लोगों ने सामान दिया है Most beautiful culture in the world  2nd number of rabari ( dewasi samaj)  पूरी दुनिया की संस्कृति में रबारी समाज  को  दूसरा_स्थान और भारत में एक नंबर स्थान मिलने पर बधाई हमारी संस्कृति म्हारो अभिमान मेरी वेशभूषा ही मेरी पहचान म्हारो समाज म्हारी ताकत यह पोस्ट पढ़ें >>  मेवाड़ रियासत वह इतिहास यह पोस्ट पढ़ें >> रेबारी समाज कि जनसंख्या बहुत-बहुत बधाई हो रबारी समाज की