सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

maharana pratap history in Hindi महाराणा प्रताप

maharana pratap hindi history_महाराणा प्रताप का इतिहास maharana pratap hindi history_

महाराणा प्रताप का गौरवशाली इतिहास 
हिन्दुस्तान  में अनेक राजा-महाराजा, सामंत, प्रजा ने अपने बलिदानों से इस भूमि को सींचा है, पर ये एक नाम न जाने क्यों अलग सी छाप छोड़ जाता है



https://marudhar1.blogspot.com


biography of maharana pratap in hindi- महाराणा प्रताप कि जीवन हिंदी में


महाराणा प्रताप कि जीवन के बारे जानेंगे । सबसे पहले महाराणा प्रताप का पुरा नाम अक्षर लोग महाराणा प्रताप के नाम से हि जानते हैं लेकिन उनका नाम "महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया" है और भी नाम है उनका वह हैं। राणा किका के नाम से भी जाने जाते हैं 

महाराणा प्रताप जयंती
महाराणा प्रताप सिंह जी का जन्म सन 9 मई 1540 में
स्थान अरावली पर्वतमाला में बचा हुआ गढ़ कुंभलगढ़ में हुआ था जो 

ये पोस्ट भी पढ़ें >>



maharana history-
 महाराणा प्रताप, एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी तारीफ अपनों से पहले शत्रु के खेमे में होती थी
अबुल फ़ज़ल अकबरनामा में लिखता है "जो फ़रमान शहंशाह हिंदुस्तान भर में जारी करते थे, वो मेवाड़ का राणा कीका नहीं मानता था"
मौलाना मुहम्मद हुसैन आजाद तवारीख अकबरी दरबार में लिखता है "राणा कीका की कमान में घाटी में मेवाड़ के सूरमा ऐसे जान तोड़कर लड़े की वहाँ के पत्थर इंगुर हो गए"



अकबर का दरबारी लेखक हाजी मोहम्मद आरिफ कन्धारी तारीख-ए-अकबरी में लिखता है "कुम्भलमेर के पहाड़ी इलाके में एक राणा का राज है, जिसने पहाड़ी मकामों के भरोसे अपने सर को गुरुर से उठा रखा है। राणा कीका अपने सारे साथियों और अपने बराबर वालों के सामने फख्र महसूस करता है कि मैं किसी के मातहत (अधीन) नहीं हूँ। आज तक कोई बादशाह अपने लगाम की डोरी से उसके कान नहीं छेद सका। इस्लामी हुकूमत का उसके मुल्क में कभी कब्जा नहीं हो सका"

ये पोस्ट भी पढ़ें >>


निजामुद्दीन अहमद बख्शी तबकाते अकबरी में लिखता है "राणा कीका तब तक बहादुरी से लड़ता रहा जब तक तीर भालों से सख़्त ज़ख्मी न हो गया"



सवानीह-ए-अकबरी में लिखा है कि "उस वक्त शाही दरबार में मानसिंह के अलावा कोई एेसा शख्स न था जो प्रताप से सामना होने पर प्रताप के खौफ से न भागे"

मुन्तख़ब-उत-तवारीख में महाराणा प्रताप की दहशत के बारे में अब्दुल कादिर बंदायूनी लिखता है "राणा कीका लोमड़ी की मानिंद चालाक था और हमसे हमेशा एक क़दम आगे रहता था। मैं उस वक्त बीमारी के सबब से वतन में रह गया था और बांसवाड़ा के लश्कर में जाना चाहता था, मगर हिंडोन में अब्दुल्ला खान ने वह रास्ता बन्द व खतरनाक बताकर मुझको लौटाया, तब मैं ग्वालियर सारंगपुर और उज्जैन के रास्ते से देपालपुर में जाकर बादशाह के पास हाजिर हुआ"



अकबर पर किताब लिखने वाला विंसेंट स्मिथ लिखता है "राणा प्रताप पर हमला करने की कोई एक खास वजह लिखना जरुरी नहीं है, उसकी देशभक्ति ही उसका गुनाह था। बहुत पीड़ा सहन करने के बाद आखिरकार राणा सफल हुआ और अकबर असफल"

चारण कवि माला सान्दू ने पश्चात्ताप के कुछ दोहे लिखे जिनका अर्थ है "हे महाराणा प्रताप ! कलियुग के जोर से मिथ्यावादी एवं अधर्मी राजाओं से याचना करने एवं मिलने से मुझ पर पाप चढ़ गया था, लेकिन आपके उज्जवल मस्तक का एक बार दर्शन करने मात्र से ही ईश्वर के दर्शन करने की तरह मैं उस पाप से मुक्त हो गया हूँ"

कई महान राजा-महाराजा अपने राज में अपने आश्रित लेखकों के द्वारा ग्रंथ, दोहे वग़ैरह लिखवाते थे, लेकिन महाराणा प्रताप ने कभी अपनी प्रशंसा में कुछ नहीं लिखवाते थेे



महाराणा ने प्रसिद्ध विद्वान पंडित चक्रपाणि मिश्र से 4 ग्रंथ लिखवाए

१) विश्व वल्लभ

२) राज्याभिषेक पद्धति

३) मुहुर्तमाला

४) व्यवहारादर्श
इन 4 ग्रंथों में पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में की जाने वाली कृषि, जड़ी बूटियों, आयुर्वेद आदि के बारे में जानकारियां दी गई हैं।
कलयुग में जैसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हुए हैं, वैसा योद्धा, वैसा विचार ना दूसरा कोई हुआ है और ना हो सकता है

शत शत नमन....
अगर आप इंग्लिश में maharana pratap history in english पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर भेजे हमें आपको पिछली पोस्ट में लिख देंगे

कैसी लगी यह पोस्ट हमें कमेंट कर बताये आपके लिए एक सवाल है कमेंट में बताये

महाराणा प्रताप राजपूतों में किस गोत्र के थे ?



Jai mevad

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का सम्पूर्ण इतिहास जाने

उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का सम्पूर्ण इतिहास जाने उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज का" सम्पूर्ण इतिहास जाने- कुंवर पृथ्वी सिंह जिन्हें उड़ना पृथ्वीराज के नाम से भी इतिहास में जाना जाता है, मेवाड़ के महाराणा रायमल के ज्येष्ठ पुत्र थे व इतिहास प्रसिद्ध महाराणा सांगा के बड़े भाई। सांगा व कुंवर पृथ्वीराज दोनों झाला राजवंश में जन्मी राणा रायमल की रानी रतनकंवर के गर्भ से जन्में थे। कुंवर पृथ्वीराज अपने अदम्य साहस, अप्रत्याशित वीरता, दृढ निश्चय, युद्धार्थ तीव्र प्रतिक्रिया व अपने अदम्य शौर्य के लिए दूर दूर तक जाने जाते थे| इतिहासकारों के अनुसार अपने इन गुणों से “पृथ्वीराज को लोग देवता समझते थे|” पृथ्वीराज एक ऐसे राजकुमार थे जिन्होंने अपने स्वयं के बलबूते सैन्य दल व उसके खर्च के लिए स्वतंत्र रूप से आर्थिक व्यवस्था कर मेवाड़ के उन कई उदण्ड विरोधियों को दंड दिया जो मेवाड़ राज्य की परवाह नहीं करते थे| इतिहासकारों के अनुसार यदि पृथ्वीराज की जहर देकर हत्या नहीं की गई होती और वे मेवाड़ की गद्दी पर बैठते तो देश का इतिहास कुछ और ही होता| यदि राणा रायमल का यह ज्येष्ठ पुत्र पृथ्वीराज जीवित होता और सांगा के स्थान

पाति परवन परम्परा, क्या है जाने Pati pervan parmpara

 पाति परवन परम्परा "क्या है जाने Pati parvan parmpara  पाति परवन परम्परा , pati parvan prarmpara अर्थात अधर्मी व विदेशी बर्बर आक्रांताओं को हिंदू साम्राज्य की सीमाओं से खदेड़ने हेतु सनातनी राजाओं का एक संगठन के रूप में सहयोग करना जिसमे शपत ली जाती थी कि -  " जब तक इस देह में प्राण है तब तक इस वीर भूमि भारतवर्ष पर अधर्मीयों का अधिपत्य नहीं होने देंगे। "  पाति परवन परम्परा राजपुत कालीन एक प्राचीन परम्परा जिसे राजपूताना में पुनजीर्वित करने का श्रेय राणा सांगा जी  ( संग्राम सिंह प्रथम - मेवाड़ ) को दिया जाता है। राजपूताने के वे पहले शासक थे  जिन्होंने अनेक राज्यों के राजपूत राजाओं को विदेशी जाति विरूद्ध संगठित कर उन्हें एक छत्र के नीचे लाये ।  बयाना का युद्ध ( जिसमे बाबर बुरी तरह पराजित हुआ ) एवम् खानवा का युद्ध पाति परवन परम्परा के तहत ही लड़ा गया।  बयाना युद्ध में विजय पश्चात सभी राजाओं द्वारा महाराणा सांगा को " हिंदूपत ( हिंदूपात ) की पदवी से विभूषित किया गया। जिसका तात्पर्य हिंदू सम्राज्य के राजाओं का महाराजा है। खान्डा परम्परा क्या है जाने

World-Rabari caste has the most beautiful culture

 विश्व-रबारी जाति में सबसे सुंदर संस्कृति हैं  World-Rabari caste has the most beautiful culture विश्व स्तर में सुंदर वेशभूषा और संस्कृति में रबारी समाज दूसरे स्थान पर चुना गया यह समाज और देश के लिए बड़े गर्व की बात है वही संपूर्ण भारतवर्ष में नंबर एक पर चुना गया   अपनी   वेशभूषा केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में  दूसरा  स्थान प्राप्त किया है इसलिए मैं उन सभी महानुभव से निवेदन करूंगा कि जो आपने बुजुर्ग लोगों ने अपनी वेशभूषा को पहचान दी है हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है हमारी संस्कृति इंडिया में नहीं विदेशों में सिंगापुर इंडोनेशिया के अंदर की गुजी हैं बड़े स्टेट पर जाकर भी लोगों ने सामान दिया है Most beautiful culture in the world  2nd number of rabari ( dewasi samaj)  पूरी दुनिया की संस्कृति में रबारी समाज  को  दूसरा_स्थान और भारत में एक नंबर स्थान मिलने पर बधाई हमारी संस्कृति म्हारो अभिमान मेरी वेशभूषा ही मेरी पहचान म्हारो समाज म्हारी ताकत यह पोस्ट पढ़ें >>  मेवाड़ रियासत वह इतिहास यह पोस्ट पढ़ें >> रेबारी समाज कि जनसंख्या बहुत-बहुत बधाई हो रबारी समाज की